¡Sorpréndeme!

India China Face off: पैगोंग झील पर PLA सैनिकों से भिड़े भारतीय जवान

2020-09-01 16 Dailymotion

एक तरफ बातचीत की दिखावा औऱ दूसरी तरफ आक्रामक धोखेबाजी. कह सकते हैं कि चीन (China) सुधरने वाला नहीं है. जुलाई की हिंसक (Standoff) झड़प के बाद 29-30 अगस्त की दरमियानी रात भारत और पिपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिक पूर्वी लद्दाख में पैंगोग झील (Pangong Tso) के दक्षिणी तट पर एक बार फिर आमने-सामने आ गए. प्रेस इन्‍फॉर्मेशन ब्‍यूरो से जानकारी के अनुसार, चीनी सैनिकों ने बातचीत से इतर जाते हुए मूवमेंट आगे बढ़ाया. इस पर पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सैनिकों की गतिविधियों का भारतीय सेना ने विरोध किया.
#Indiachinafaceoff #LAC #China