¡Sorpréndeme!

चीन के विवादित क्षेत्रों पर भारत ने पैर जमा दिए हैं : केके सिन्‍हा 

2020-09-01 3 Dailymotion

चीन के विश्‍वासघात से हर भारतवासी आगबबूला है. 29-30 अगस्‍त की रात की घटना के बाद लोग चीन को सबक सिखाने पर जोर दे रहे हैं. हालांकि इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने मोदी सरकार से पैंगोंग की घटना पर जवाब मांगा है. इस मुद्दे पर रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल (रिटा.) केके सिन्हा ने कहा, चीन जो जमीन हड़प रहा है, आपलोग उसकी तरफदारी कर रहे हैं. चीन के जितने भी विवादित क्षेत्र हैं, वहां पर भारत ने अपने पैर जमा दिए हैं. भारत के एक्शन से चीन बौखला गया है.
#MaiBhiSainik #DeshKiBahas