¡Sorpréndeme!

मोबाइल विक्रेता के साथ दबंगों ने की बेरहमी से मारपीट

2020-08-31 2 Dailymotion

करेली इलाके के एक मोबाइल विक्रेता को कुछ लोगो ने दुकान से उठा लिया और अपनी गाड़ी में ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। तंजीम नामक दुकान दार जी.टी.बी नगर में मोबाइल शॉप चलता है। वो रोज की तरह दुकान पर था तभी कुछ लोग आते है और तंजीम को जबरजस्ती अपनी चार पहिला गाड़ी पर उठा ले जाते है। लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस आस पास के इलाके में संबंधित गाड़ी को खोजने लगी। खबर मिली कि बुरी तरह घायल तंज़ीम करेली के ऐनुद्दीनपुर में पड़ा है। पुलिस और घर के लोग मौके पर पहुंचे और तंजीम को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के पीछे कौन लोग है पुलिस उनको खोजने में जुटी है।