¡Sorpréndeme!

सीएम ने कोविड की जाँच के लिए बाराबंकी को बनाया आत्मनिर्भर, हर रोज 200 सैंपल होंगे टेस्ट

2020-08-31 358 Dailymotion

सीएम ने कोविड की जाँच के लिए बाराबंकी को बनाया आत्मनिर्भर, हर रोज 200 सैंपल होंगे टेस्ट
#lockdown #corona #barabanki aatamnirbhar #Coronajanchlab #200 samples capicity
बाराबंकी जनपद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौगात देते हुए यहाँ के निजी अस्पताल मेयो इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइन्सेज की लैब का शुभारम्भ कर जनपद को राजधानी की निर्भरता से मुक्ति दिलाई है । मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश के कई जनपदों में लैब का शुभारम्भ किया जिसमें बाराबंकी से मेयो इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइन्सेज की लैब भी रही । अभी तक कोविड के सैम्पल राजधानी लखनऊ भेजने होते थे जिसमें काफी समय भी लगता था मगर अब बाराबंकी लखनऊ पर निर्भर नही रहेगा ।