¡Sorpréndeme!

ताज़िया दफन करने को लेकर पुलिस से झड़प, पुलिस पर लगे यह आरोप

2020-08-31 465 Dailymotion

ताज़िया दफन करने को लेकर पुलिस से झड़प, पुलिस पर लगे यह आरोप
#lockdown #coronavirus 3police #tajiya #dafan #jhadap #police
ताज़िया दफन करने को लेकर पुलिस से झड़प, ताज़िया गिराने का आरोप
जौनपुर. शहर में ताजिया दफन करने को लेकर सोमवार को अज़ादारों और पुलिस में झड़प हो गई। हालात बिगड़े तो कई थानों की फोर्स को मौके पर भेज दिया गया। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुट गए। इस दौरान लगातार नारेबाजी भी होती रही। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को वहां से हटाया जा सका।