¡Sorpréndeme!

नदी उफान पर होने के कारण ग्राम लूनी में घरो में गुस्सा पानी

2020-08-30 2 Dailymotion

गांव लुनी थाना ताल ब्लॉक आलोट में तेज बारिश से नदी नाले के किनारे बसे घरों में पानी भरने की स्थिति बन गई है। कुछ लोगो को ग्राम पंचायत ने पंचायत भवन में शिफ्ट करवाया है। बाकी ऐसे ही एक दो घंटे बारिश तेज हुई तो लुनी में सैंकड़ो घरों में पानी भरने का खतरा है। लुनी नदी रात से ही खतरे के निशान ऊपर बह रही है।