¡Sorpréndeme!

नहर कटने से धान की 50 बीघे से ज्यादा फसल हुई जलमग्न

2020-08-29 2 Dailymotion

बाराबंकी। थाना लोनी कटरा क्षेत्र के तरबुज्जापुर गांव में नहर कटने से धान की फसल हुई जलमग्न। नहर कटने से 50 बीघे से ज्यादा धान की फसल डूबी, गांव में घरों तक भरा नहर का पानी, 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी नहीं पहुंचे नहर विभाग के कर्मचारी। अधिकारियों की लापरवाही आई सामने ग्रामीणों के सूचना देने के बावजूद भी नहीं बांधी गई नहर। नहर विभाग के कर्मचारियों के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश, सूचना के बावजूद अधिकारी बने मौन।