¡Sorpréndeme!

75 हजार से भरा थैला हुआ गायब, पीड़ित ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

2020-08-29 1 Dailymotion

भरथना कस्बे में कानपुर से सनमाइका प्लाई बोर्ड के थोक व्यापारी के करीब ₹75000 से भरा थैला दुकानदार के काउंटर से गायब हो गया। आपको बता दें थोक व्यापारी वसूली करने के लिए भरथना में आया था। जहां पर उसने वसूली करने के लिए नोटों से भरा थैला काउंटर पर दिया और देखते ही देखते थे वहां से ठेला गायब हो गया। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की।