¡Sorpréndeme!

लग्जरी गाड़ी में सवारियों को बैठाकर लूटपाट करने वाले पाँच बदमाश गिरफ्तार

2020-08-29 71 Dailymotion

ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र स्थित हाईवे पर लूटपाट करने वाले 5 शातिर बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी शातिर किस्म के लुटेरे है और हाईवे पर लग्जरी गाड़ी में सवारियों को बिठाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। इन सभी बदमाशो पर लूटपाट के दर्जनों मुकदमे पहले से दर्ज हैं। सभी काफी दिनों से फरार चल रहे थे। पुलिस को इन बदमाशो के कब्जे से एक लग्जरी कार 3 मोटरसाईकल 10 मोबाइल 2 तमंचे 4 चाकू बरामद हुआ है।

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि हाईवे पर लगातार लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंज़ाम दे रहे पाँच बदमाशो निखिल कुमार, कैलाश चन्द शर्मा उर्फ प्रशान्त, सन्दीप, इन्दराज उर्फ मोहित और आजाद को कोतवाली दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि ये गिरोह भोले भाले लोगो को जाल में फसाने के लिए एक लग्जरी गाड़ी भी साथ ले कर घूमते रहते हैं। पहले तो ये सवारियों को पते पर पहुंचने के लिए गाड़ी में बिठाते हैं, फिर उसके बाद उनको किसी सुनसान जगह पर ले जाकर बंदूक व चाकू दिखाकर उनका कीमती समान को लूट लेते थे।

#Noida #NoidaPolice #Badmash