¡Sorpréndeme!

गैंगेस्टर एक्ट में शिक्षा माफिया की 12 करोड़ की संपत्ति जब्त, शिक्षा माफियाओं में दहशत

2020-08-28 22 Dailymotion

गाजीपुर में जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य के आदेश पर नकल माफिया पारस नाथ कुशवाहा पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 करोड़ से अधिक की संपत्ति सीज की है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि जिले के सदर कोतवाली
क्षेत्र केे छावनी लाइन इलाके में मौजूद बुद्धम शरणम इंटर कालेज में 8 जनवरी 2020 को टीईटी की परीक्षा में एसटीएफ ने नकल कराते पकड़ा था। जिसमें प्रबंधक पारसनाथ कुशवाहा समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। उस दौरान एसटीएफ को सूचना मिली थी की इस विद्यालय में व्हाट्सएप के माध्यम से नकल कराई जा रही है। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकल सामग्री बरामद की थी। इसके पूर्व पालीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा में भी बुद्धम शरणम इंटर कालेज का नकल कराने में नाम आया था। उस दौरान एक ही कक्ष से 10 छात्र प्रवेश परीक्षा में टाप 10 लिस्ट में आ गये थे । जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा था। बावजूद इसके लगातार इस विद्यालय में यूपी बोर्ड समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सेंटर बनते रहे। 2016 गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत शिक्षा और नकल माफिया पारसनाथ कुशवाहा के उपर मुकदमा दर्ज किया गया था, और आज मुनादी के बाद सीज की कार्रवाई की गयी। आज शिक्षा माफिया के 4 भवन,10 प्लाट,6 बाइक,4 चार पहिया वाहन जिनकी कीमत 12 करोड़ 31 लाख 58 हजार सीज किये गये। एसपी डा ओमप्रकाश सिंह ने बताया की पारसनाथ कुशवाहा पर नकल माफिया के रूप में पंजीकृत हैं और 2016 से ही गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।इसके ऊपर अवैध रूप से विद्यालय चलाने,अवैध रूप से निर्माण करने और जमीन कब्जा कर उसपर अवैध रूप से स्कूल निर्माण करने का अभियोग पंजीकृत है।आज गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर इनकी 12 करोड़ 50 लाख से अधिक की संपत्ति सीज की गयी है।