¡Sorpréndeme!

ऐसी है आजमगढ़ पुलिस दंबगों ने खुलकर लहराया असलहा और की मारपीट फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

2020-08-28 226 Dailymotion

आखिर अपराध पर नियंत्रण कैसे हो जब जिले की पुलिस ही अपराधियों को संरक्षण दे रही है। पिछले 15 दिन में पुरानी रंजिश में प्रधान, बीडीसी से लेकर पिता पुत्र तक की हत्या हो चुकी है। हर घटना के बाद उपद्रव भी हुआ। कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न हो चुकी है लेकिन पुलिस आज भी अपराध करने वालों के साथ ही खड़ी नजर आ रही है।
ताजा वाकया देवगांव कोतवाली क्षेत्र का है। यहां दबंग एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट करते हैं और असलहों का प्रदर्शन करते हैं। यही नहीं इस दौरान फायरिंग भी की जाती है। ग्रामीणों के दबाव में पुलिस मुकदमा भी दर्ज कर लेती है लेकिन घटना के अस्सी दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करती। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को तरह तरह की धमकी दे रहे है।
शायद पीड़ित न्याय के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटते रहा जाता और मामला फाइल में दब जाता लेकिन शुक्रवार को पीड़ित घटना की वीडियो के साथ एसपी कार्यालय पहुंच गया और मामला मीडिया की नजर में आ गया। इसके बाद नवागत एसपी सुधीर कुमार सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया और देवगांव को तीन दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि इस तरह की गुंडई पर पुलिस लगाम लगाए नही ंतो कार्रवाई तय हैं।