¡Sorpréndeme!

Sushant Singh case: रिया को सुरक्षा देने मुंबई पुलिस पहुंची रिया चक्रवर्ती के घर

2020-08-28 3 Dailymotion

रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस से अपने परिवार को सुरक्षा देने की अपील की थी. ईडी ने भी मुंबई पुलिस से अपील की थी कि मुंबई में ईडी दफ्तर तक लाने के लिए रिया के पिता को सुरक्षा दी जाए. इसके बाद ही बिल्डिंग में एक कॉन्सटेबल की तैनाती की गई. रिया ने अपने और परिवार की जान को खतरा बताया था.#Rheachakaraborty #SRRcase #CBIonSSRcase