¡Sorpréndeme!

बेतवा नदी पुल पर हादसा, बहते हुए पानी में गिरे दो युवक, एक मिला एक लापता

2020-08-27 2 Dailymotion

ललितपुर राजघाट बांध की बेतवा नदी पर बने पुल पर कल दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें दो बाइक सवार युवक पुल के ऊपर से बहती हुई नदी में जा गिरे। जानकारी के अनुसार दीपक (पप्पू) पुत्र कोमल यादव नेहरू नगर माता मंदिर के पीछे एवं मुकेश यादव (करगन) हाल निवास नेहरू नगर ललितपुर बताए जा रहे हैं।यह लोग मध्य प्रदेश स्थित ग्राम चुरारी जिला अशोकनगर से अपने घर मोहल्ला नेहरू नगर जिला ललितपुर जा रहे थे।रास्ते में बेतवा नदी का भराव देखकर कुछ समय के लिए बेतवा नदी के पुल पर पानी के बहाव का आनंद लेने लगे कि अचानक उनकी बाइक असंतुलित होकर पुल के ऊपर से पानी में जा गिरी।