¡Sorpréndeme!

मिस्त्री के घर में चोरों का आतंक

2020-08-27 5 Dailymotion

मामला जनपद हमीरपुर की राठ कोतवाली के ग्राम अमगांव निवासी खूबचंद्र पुत्र उमराव ने बताया कि वह नलकूप में संविदा पर मिस्त्री के पद पर है, मंगलवार की रात वह अपनी पत्नी सुमितरानी के साथ आंगन में सो रहा था,उसका पुत्र व बहू कमरे में सो रहे थे,तभी रात्रि में मकान के पीछे से चढ़कर उसके यहां चोर घुस आये और कमरे में रखा बक्सा उठाकर छत पर ले गये, बताया कि चोरों ने बक्से का ताला तोड़ उसमे रखी 4500 रुपये की नकदी चोरी कर ले गये, सुबह करीब 3 बजे जब उसकी बहू पार्वती उठी और कमरे में सामान बिखरा देख चीख पड़ी, परिजनों ने जब छत पर देखा तो बक्सा टूटा हुआ पड़ा था और उसमे रखी नकदी गायब थी, चोरी की इस घटना में ग्रामीण दहशतजदा है, कोतवाल के,के पांडेय ने बताया कि उन्हे इस मामले में जानकारी नहीं है