¡Sorpréndeme!

एक्टिवा पर केक काटकर मनाया बर्थडे, हवाई फायर करते वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

2020-08-26 92 Dailymotion

इंदौर में एक युवक ने रिश्तेदार के जन्मदिन पर गाेली दागकर जश्न मनाया लेकिन इस जश्न ने उसे जेल भिजवा दिया। दरअसल पुलिस ने 37 साल के सिकंदर लोधा निवासी छत्रपति शिवाजी नगर सेक्टर विदुर नगर को पकड़ा है। सिकंदर के रिश्तेदार 20 साल के बृजेश लोधा निवासी ऋषि नगर का जन्मदिन 23 अगस्त को था। सिकंदर ने 27 साल के हेमंत वर्मा निवासी अहिर खेड़ी कला के साथ बृजेश का जन्मदिन अपने घर के सामने मनाया। यहां पर एक्टिवा पर केट रखकर काटा गया और जन्मदिन सेलिब्रेट किया। केक काटने के पहले सिकंदर ने लाइसेंसी राइफल से हवाई फायर किया। इसका वीडियो वहां मौजूद किसी युवक ने बना लिया जो पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक राइफल उसका लाइसेंस, एक खाली खोखा और चार जिंदा कारतूस जब्त किए।