देश में कोरोना की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है... पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,151 नए मरीज सामने आए और 1059 लोगों की मौत हो गई... देश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 32,34,474 हो गई है... जिनमें 24,67,758 लोग ठीक हो चुके हैं... हालांकि इनमें से 59,449 लोगों की मौत हो चुकी है...
#Coronavirus #COVID19 #Maharashtra