¡Sorpréndeme!

Uttar Pradesh: हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाली हीर खान गिरफ्तार

2020-08-26 315 Dailymotion

हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाली यू-ट्यूबर हीर खान उर्फ सना उर्फ परी खान को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. केस दर्ज होने के बाद से ही हीर फरार थी. लेकिन प्रयागराज पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया. वह 'ब्लैक डे 5 अगस्त' नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाती है#Heerkhanyoutuber #Heerkhanvideo #Heerkhanarrest