नई दिल्ली। सोने की तस्करी करने के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। अब ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली से भी सामने आया है। यहां दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक व्यक्ति को सोने की तस्करी करने को लेकर गिरफ्तार किया है। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने जब इस शख्स की जांच की तो पता चला कि उसने अपने मोबाइल फोन में सोने का बिस्किट छिपाया हुआ था। ये बिस्किट फोन में उस जगह छिपाया गया था, जहां फोन की बैटरी लगी होती है।