सेक्युलरों के दबाव में दिल्ली दंगों पर किताब क्यों रुकी? दिल्ली दंगे की किताब आने से कौन डरा? किताब से अभिव्यक्ति की आज़ादी को कैसे खतरा? ब्लूम्सबरी इंडिया को किताब छापने से किसने रोका? 'शाहीनबाग' को चमकाएंगे, दंगे की किताब पर रोक लगाएंगे? इस मुद्दे पर शोएब जमई ने कहा, कपिल मिश्रा और ताहिर हुसैन बहुत अच्छे मित्र हैं. दोनों ही आम आदमी पार्टी के नेता थे और एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए इनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं. एक किताब मैं भी लिख रहा हूं 'शाहीन बाग अनटोल्ड स्टोरी.' इसमें मैंने खुद 435 घरों का मुआयना किया, जो जला दिए गए थे. मुझे लगता है सोनाली जी ने इस किताब में बहुत ही बेहतर किया होगा.
#दिल्ली_दंगों_का_सच #DeshKiBahas #Delhiriot