¡Sorpréndeme!

घट्टिया में कर्मचारियों ने की कलम बन्द हड़ताल, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

2020-08-24 0 Dailymotion

उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील में शासकीय कर्मचारियों ने कलम बंद कर की हड़ताल ओर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन। वही तहसीलदार अध्यक्ष रामचरण रायकवार ने बताया की कर्मचारी संगठनों ने पूरे प्रदेश ज्ञापन दिये गए है। हमारी जो कोविड19 के समय महगाई भत्ते उनकी किश्ते व उनकी सुविधाएं जो कोविड के नाम से ली गई हैं उन्हें जल्द से जल्द लौटाई जावे ओर सातवें वेतन की जो बाकी किश्त वो भी दी जाए साथ ही विभागों के रिक्त पदों को भरा जाए। हमारे द्वारा 13 अगस्त 2020 को भी शासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था पर आज तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। अगर शासन हमारी माँगे नही मानता हैं तो संगठन के आह्वान पर हम चरणबद्ध तरीके से धरना हड़ताल करेंगे। इस मौके पर राकेश पंवार, अशोक कुमार सलोकी, ईश्वर लाल परमार, इक़रार मंसुरी, हाकम सिंह कछावा, नीतिशा सोनी, अनीता गड़पायले, राजेश वर्मा, सीमा पुरोहित, रामगोपाल वर्मा, विनोद कुमार चौहान, कैलाश प्रजापत आदि मौजूद रहे।