¡Sorpréndeme!

पुल के ऊपर पानी होने पर वाहन ना जाने दें, उलंघन करने वालों सख्त कार्रवाई करे

2020-08-24 5 Dailymotion

कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभाकक्ष में बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि पूल व नालों के ऊपर पानी होने पर कोई भी वाहन न निकलने दे। अगर कोई वाहन निकलता है तो उसके ऊपर सख्त कार्यवाही करें। कृषि विभाग अपना अलग से एक कंट्रोल रूम बनाएं। इसके साथ ही पीएचई विभाग, सिंचाई विभाग, चिकित्सा विभाग, पशु कल्याण सुरक्षा विभाग भी अपना अलग से बाढ़ राहत का कंट्रोल रूम बनाएं। यह सभी कंट्रोल रूम पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़े रहे तथा किसी प्रकार की सूचना हो तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।