¡Sorpréndeme!

ब्रेकर पड़ते ही बस गेट से बाहर गिरा युवक, तत्काल हुई मृत्यु

2020-08-24 0 Dailymotion

परिवहन निगम की अनुबंधित बस के पुल से पहले ब्रेकर पर बस का गेट खुला होने पर अंदर से उछलकर सड़क पर गिरे युवक के सिर पर आयी गहरी चोट,  108 एम्बुलेंस चालक ने तत्काल सीएचसी फतेहपुर पहुँचाया  सी.एच.सी. से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक ने तोड़ा दम।  मृतक युवक की शिनाख्त फतेहपुर कोतवाली इलाके के मौलवीगंज निवासी युवक जावेद के रूप में हुई। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जहुवा पुल की घटना।