¡Sorpréndeme!

पड़ोसियों से तंग आकर महिला ने पुलिस के सामने खाया जहर

2020-08-23 7 Dailymotion

फर्रूखाबाद। शहर कोतवाली क्षेत्र के मसेनी में महिला ने पड़ोसियों से तंग आकर पुलिस के सामने खाया ज़हर,महिला को पड़ोसी छह माह से लगातार कर रहे थे परेशान, महिला ने महिला आयोग साहित एसपी से लगा चुकी न्याय की गुहार। महिला की नहीं सुनी गई कहीं फरियाद। महिला को पड़ोसियों ने पुलिस के सामने जान से मारने की दी धमकी, महिला ने पुलिस के सामने पिया जहर, पुलिस ने महिला को जिला असपताल लोहिया मे कराया भर्ती।