¡Sorpréndeme!

धरने पर बैठे मौलाना कल्बे जव्वाद की मांगें सरकार ने मानी

2020-08-23 3 Dailymotion

धरने पर बैठे मौलाना कल्बे जव्वाद की मांगें सरकार ने मानी। यूपी के सभी जिलों के लिए जारी हुआ आदेश घरों में ताज़िये रखने और अज़ादारी पर नही है। कोई प्रतिबंध सभी जिलों के उलमा की लिस्ट फोन नंबर के साथ मांगी गई। 24 घंटो में कभी भी किसी समस्या के लिए की जा सकती है कॉल। ग्रह सचिव को मोहर्रम के लिए किया गया नियुक्त सवा 2 महीने तक मोहर्रम की व्यस्था पर ग्रह सचिव रखेंगे 24 घंटे नज़र। सभी उलमा अपने ज़िलों के एसपी और एसएसपी से करेंगे मुलाकात।