तेजाब के हमले से थर्राया बाराबंकी , कई लोग झुलसे
#lockdown #coronavirus #tezabhamla #barabanki #jhulselog
बाराबंकी जनपद के थाना नगर कोतवाली इलाके के बंकी कस्बे में देर शाम कुछ लोगों में मामूली कहासुनी हुई जिसके बाद मारपीट शुरू हो गयी । इस मारपीट ने इतना विकराल रूप ले लिया कि दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने लगे जिससे लोग दहशत में आ गए । कुछ देर बाद एक पक्ष ने तेजाब से हमला कर दिया जिससे एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए । घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया और पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट कर तह तक जाने का प्रयास कर रही है ।