¡Sorpréndeme!

14 जून को सुशांत के साथ क्‍या हुआ था, न्‍यूज नेशन ने किया पूरी घटना का रिक्रिएशन

2020-08-23 92 Dailymotion

सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई के बांद्रा स्‍थित फ्लैट में पहुंच चुकी है और 14 जून की घटना का रिक्रिएशन किया जा रहा है. न्‍यूज नेशन ने अपनी तरफ से भी इस घटना को रिक्रिएट करने की कोशिश की और एक्‍सपर्ट के माध्‍यम से समझने की कोशिश की कि आखिर 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्‍या हुआ था.