¡Sorpréndeme!

नशीला पदार्थ खिलाकर ई रिक्शा लेकर हुए फुर्र

2020-08-23 3 Dailymotion

शाहजहाँपुर थाना तिलहर क्षेत्र की चौकी नगारिया मोड़ पर जगदीश पुत्र ब्रिजलाल निवासी नवादा इन्देपुर थाना कोतवाली का रहने वाला है बरेली मोड़ से तिलहर ई रिक्शा पर सवारियों को लाने लेजाने का कार्य करता है और मेहनत करके अपने बच्चों का पेट पालता है। रोज़ की तरह आज सवारियों के इंतेज़ार में खड़ा था इसी बीच तीन यूवक आय और तिलहर चलने को कहा जगदीश चल दिया नगारिया मोड़ पर तीनों ने एक खोखे पर रुकवाया रिक्शा और चाय बनवाई, लेकिन जगदीश की चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दी लेकिन जब कुछ देर के बाद उसे नशा चढ़ा तो उसे छोड़कर रिक्शा लेकर फरार हो गये, पास पड़ोसियों ने जगदीश को ज़िला मेडिकल कॉलेज पहोचाया जहां पर कुछ देर के बाद हल्का सा होश आने पर जगदीश ने पूरी बात बताई।