¡Sorpréndeme!

इसलिए है इंदौर नंबर वन, मुश्किल के समय में भी सहायता को तैयार शहरवासी

2020-08-22 151 Dailymotion

बीते दिन इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। पूरा शहरा जलमग्न हो गया। सड़के तालाब बन गई, कई इलाकों में घरों में इतना पानी घुस गया कि रात गुजारना मुश्किल हो गई। इसी दौरान एक वीडियो सामने आई है, यह वीडियो इंदौर की है, जहां नार्थ तोड़े के घरों में फंसे लोगों को रहवासियों द्वारा बचाया गया। बारिश का पानी इतना भर गया कि लोगों को अपने घरों की छत पर खड़े होना पड़ा।