राजस्थान: देश में ही विकसित पिनाका मिसाइल का सफल परीक्षण, देखें वीडियो
2020-08-21 3,546 Dailymotion
जैसलमेर। देश में ही विकसित उन्नत पिनाका मिसाइल (एमबीआरएल) का सफल परीक्षण किया गया है। परीक्षण भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित राजस्थान के जैसलमेर जिले की पोकरण फायरिंग रेंज में हुआ है। इस दौरान पिनाका ने अचूक निशाना साधते लक्ष्य को ध्वस्त कर दिया।