स्वच्छता का चौका लगाने के बाद इंदौर शहर का हर बाशिंदा सफाई मित्रों को धन्यवाद कह रहा है। इस मामले में कांग्रेसी भी पीछे नहीं है। आज इंदौर के वार्ड क्रमांक 10 में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल ने सफाई मित्रों का सम्मान किया। श्रीफल देकर और जीत का हार पहना कर विधायकों ने सफाई मित्रों से कहा कि आपकी कड़ी मेहनत की वजह से शहर स्वच्छता का चौका लगा पाया है। चाहे सामान्य परिस्थिति हो या फिर कोरोना महामारी जैसा संकट का समय, सफाई मित्रों की वजह से शहर की सफाई व्यवस्था हमेशा बरकरार रही है। विधायक विशाल पटेल और संजय शुक्ला ने सीएम शिवराज सिंह से अपील की है कि सफाई मित्रों की कड़ी मेहनत के बतौर अब उन्हें 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करें। कमलनाथ सरकार के दौरान स्वच्छता की हैट्रिक लगने पर सफाई मित्रों को मिली 5 हजार की प्रोत्साहन राशि का जिक्र करते हुए विधायकों ने कहा कि शिवराज सरकार को भी सफाई मित्रों को 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देना चाहिए। वही सफाईकर्मियों ने सरकार से पुरस्कार के बतौर उनके नियमितीकरण की मांग की है।