¡Sorpréndeme!

अयोध्या आइए तब देखते हैं कैसे मंदिर तोड़ने की बात करते हैं : शलभमणि त्रिपाठी

2020-08-20 6 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेता शलभमणि त्रिपाठी ने कहा, रशीदी साहब की जुबान जो है वो कैसे पलटी मारती है, आप सब ने देखा. ये हाथी दांत खाने के कुछ और हैं और दिखाने के कुछ और. मैं बहन रूबी को अयोध्या बुलाकर उन्हें सम्मानित करना चाहूंगा. अलीगढ़ में भगवान राम पर लिखने के विरोध में मुल्लाओं ने फतवा जारी कर कहा कि इस लड़की को पीतल का हिजाब पहनाएंगे. इस फतवे पर कोई बुद्धिजीवी क्यों विरोध पर क्यों नहीं आया. मौलाना साहब ये नरेंद्र मोदी जी की सरकार है, सपा की नहीं. यहां पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर पोस्टरों में टांग दिया जाता है. आप जरा कभी अयोध्या आइए तब देखते हैं कैसे आप मंदिर तोड़ने की बात करते हैं.