¡Sorpréndeme!

इंदौर का ''स्वच्छता में चौका'' पर ओम नमकीन की ओर से बधाई

2020-08-20 1 Dailymotion

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अवार्ड में इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब दिया गया है। और इसी के साथ इंदौर ने चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त किया है। स्वच्छता में इंदौर के चौका लगाने की घोषणा होने के बाद शहर के सभी लोगों सहित नगर निगम कर्मचारियों में खुशी छा गई है। इस खुशी के मौके पर OM नमकीन की ओर से शहरवासियों को बधाई।