¡Sorpréndeme!

घर घर जलाएं दीप, थालियां बजाकर जताएं नम्बर 1 आने की खुशी: सांसद लालवानी

2020-08-20 35 Dailymotion

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अपना परचम लहराया है। इंदौर के लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ बनने पर सांसद शंकर लालवानी ने शहर की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इंदौर को चौथी बार सफाई के मामले में अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने में शहर की जनता ने अपने फीडबैक से अहम भूमिका निभाई। सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि इस सफलता पर शाम को घर-घर दीप जलाएँ और थालियां बजा कर ख़ुशी जताएँ। सांसद ने लोगों से अपील की है कि शुक्रवार सुबह घर-घर आने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान करें।