आगरा बस हाईजैक मामला : फाइनेंसर ले गए थे गाड़ी, CM योगी ने दिए जांच के आदेश
2020-08-20 22 Dailymotion
आगरा से हाईजैक हुई बस इटावा के एक ढाबे पर मिली है. ढाबे के मालिक ने कहा कि बस में कोई यात्री नहीं थे. बस कैसे पहुंचीइस बारे में कोई जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि आगरा से सवारियों से भरी एक हाईजैक कर ली गई थी.