सुशांत केस को सीबीआई को सौंपे जाने से क्या अब बॉलीवुड गैंग का टूटेगा चक्रव्यूह? क्या रिया का रहस्य खुलने वाला है? इस मुद्दे पर वाराणसी से दर्शक अनीशा शाही ने कहा, मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस के अफसर को क्वारंटीन कर दिया था, ताकि जांच प्रभावित हो सके. दिव्या भारती को भी 25 साल पहले ऐसे ही छत से गिराकर मारा गया था.