¡Sorpréndeme!

Khabar Vishesh: आगरा में बस हाईजैक पर पुलिस का सफाई, देखें तीखी बहस

2020-08-19 23 Dailymotion

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा में कुछ लोगों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. आगरा के न्यू दक्षिणी बाइपास पर देर रात जा रही बस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया. कुछ लोगों ने जाइलो गाड़ी से ओवरटेक करके एक प्राइवेट बस रुकवाया और फिर उस पर कब्जा कर लिया. कुछ लोगों ने ड्राइवर-कंडक्टर को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश बस में सवार हो गए. कुबेरपुर तक उन्हें साथ ले गए. इसके बाद हाईवे पर उतारकर बस को सवारियों समेत ले गए. घटना के वक्त बस में 34 सवारी भी थे. हालांकि बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने यात्रियों को झांसी में उतार दिया था, जहां से उन्हें उनके घऱ भेजा जा रहा है.#Uttarpradesh #Bushhijack #Uppolice