¡Sorpréndeme!

जंग की तैयारी कर रहा चीन, ये रहा सुबूत

2020-08-19 106 Dailymotion

चीन लगातार अपने वार प्लान को लेकर तैयारी कर रहा है. सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि होतान में चीन ने अपने सबसे आधुनिक फाइटर प्लेन जे 20 को तैनात कर दिया है. इससे पहले चीन ने LAC पर 155 MM होवित्जर तैनात की थी. इन संकेतों से साफ है कि चीन हर हाल में युद्ध चाहता है.