¡Sorpréndeme!

लखीमपुर: ट्रक से टकराई बाइक, एक महिला की मौत, एक घायल

2020-08-18 3 Dailymotion

लखीमपुर-खीरी- धौरहरा के सिनेमाहाल चौराहे पे हुआ भयानक एक्सिडेंट, ट्रक के नीचे आई मोटरसाईकल। जिसमें सिरसी की एक महिला लक्ष्मी देवी पत्नी राजेश शुक्ला वा अमित कुमार बाजपेई पुत्र ब्रजमोहन बाजपेई निवासी सिरसी कोतवाली धौरहरा खीरी गंभीर रूप से हुए घायल। उपचार के दौरान इन लोगो को ले जाया गया सरकारी स्वास्थ्य विभाग। धौरहरा इस मौके पे डॉक्टर सुरेन्द्र चौधरी की लापरवाही के चलते लक्ष्मी देवी की मौत हो गई। इलाज के नाम पर नहीं किया गया कुछ भी। डॉक्टर सुरेन्द्र चौधरी ने बताया गया कि लक्ष्मी देवी मृतक है जब की वो जिंदा थी और अगर समय पर इलाज हुआ होता तो शायद उनकी जान बच जाती। लेकिन डॉक्टर सुरेन्द्र चौधरी के होते हुए भी उनका कोई इलाज मौके पर नहीं किया गया।