¡Sorpréndeme!

बेंगलुरु हिंसा पर सेक्‍युलर गैंग की चुप्‍पी क्‍या कहती है

2020-08-17 536 Dailymotion

11 अगस्‍त की वो खौफनाक रात, जब फेसबुक पोस्‍ट के नाम पर बेंगलुरू की सड़कों पर दंगाई उतर आए थे. दंगाइयों ने कांग्रेस विधायक के घर धावा बोल दिया और लूटपाट भी मचाई. विधायक ने इसकी शिकायत थाने में तो कराई पर किसी संगठन या किसी व्‍यक्‍ति का नाम नहीं लिया. इससे कांग्रेस पर सेक्‍युलरिज्‍म के नाम पर राजनीति करने के आरोप लग रहे हैं.