¡Sorpréndeme!

किसान संघ ने नैनावद में किया प्रदर्शन

2020-08-17 13 Dailymotion

मक्सी। आज भारतीय किसान संघ ने नैनावद बैंक आफ इंडिया के सामने धरना दिया गया। किसानों ने कहा कि किसानों के साथ बैंक कर्मचारियों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। उसे बदला जाए। बैंक में कैश काउंटर डबल किया जाए। फसल बीमा राशि 2018- 19 की है उसे किसानों के खाते में शीघ्र डाला जाए। इसको लेकर किसान संघ के जिला मीडिया प्रभारी राज बहादुर सिंह गुर्जर, शाजापुर तहसील अध्यक्ष मुकेश जी पाटीदार, तहसील किसान युवा वाहिनी, संयोजक अनिल पाटीदार, तहसील उपाध्यक्ष ललित नाग,र सतीश जी, और किसानों के साथ धरना दिया गया। किसानों की धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मक्सी पुलिस और एलडीएम शाजापुर मौके पर पहुंचे जिन्हें किसानों ने ज्ञापन दिया।