¡Sorpréndeme!

भारतीय किसान संघ ने निकाली रैली

2020-08-17 73 Dailymotion


किसानों की समस्याओं को दूर किए जाने की मांग
जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
फसल बीमा योजना का पैसा दिए जाने, बिजली पर सब्सिडी दिए जाने, टिड्डी हमले से हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को भारतीय किसान संघ ने रैली निकाली और प्रदर्शन किया। संघ ने सोमवार को जयपुर जिला मुख्यालय पर रैली निकाली और जिला कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। संघ के अध्यक्ष कालूराम बागड़ा का कहना था कि चार महीनों से उनका आंदोलन चल रहा है, विभिन्न तहसील इकाईरूों में मुख्यमंत्री के नाम ५००० ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सरकार ने चुनाव के समय किसानों की समस्याओं के निराकरण का वादा किया था लेकिन अब उनकी मांगों को दरकिनार कर दिया गया है।
कोरोना काल में मंडी बंद रहने से किसानों को नुकसान हुआ, मंडियों में समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हो पाई। टिड्डी दल के हमले से किसान परेशान रहे। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से बार बार मांग की जाती रही है लेकिन आज तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है।