¡Sorpréndeme!

छिवलहा नवाबगंज मार्ग का है बुरा हाल, प्रशासन है बेखबर

2020-08-17 1 Dailymotion

फतेहपुर जिला के छिवलहा कस्बा से नवाबगंज से होकर कोतला घाट गंगा किनारे जाने वाली इस सड़क का कब तक यही हाल रहेगा। वही लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत जिला प्रशासन को कई बार दी गई है फिर भी अभी तक इस मार्ग का मरम्मत नहीं हो पाया है।