¡Sorpréndeme!

CSK को चैंपियन बनाकर धोनी का IPL को भी अलविदा!

2020-08-17 3 Dailymotion

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तो संन्‍यास का ऐलान कर सभी को एक तरह से चौंका ही दिया है. लेकिन अभी वे आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. इस साल आईपीएल यूएई में होगा. इसका पहला मैच 19 सितंबर को होगा.  इसी दिन एमएस धोनी दोबार से क्रिकेट के मैदान पर दिखाई देंगे.  हालांकि वे इस दौरान पीली जर्सी में होंगे, नीली जर्सी में तो वे अब कभी भी नहीं दिखाई देंगे.  लेकिन इस बीच अब उनके आईपीएल करियर को लेकर भी तमाम तरह की अपडेट सामने आ रही हैं.
#Msdhoniretirement #Msdhonirecords #MahendraSinghDhoni