जनपद मुजफ्फरनगर में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराया गया है ध्वज के अपमान करने का ये वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद मामला मीडिया में पहुंचा तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के ऑफिस में तैनात कर्मचारी ने आनन-फानन में राष्ट्रीय ध्वज को उतारा
दरअसल राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया हालांकि इस बार कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते विभिन्न स्कूलों व अन्य संस्थानों पर सांस्कृतिक के साथ-साथ बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए मगर सरकारी कार्यालयों सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों के कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया इस मौके पर सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी इस्तेमाल किया गया मगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित मोहल्ला श्याम विहार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का मीटिंग हॉल है जहां पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया मगर यहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फैला दिया जिसमें केसरिया रंग को नीचे किया गया और हरे रंग को ऊपर जो कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है और उसके बावजूद भी सबसे ज्यादा पढ़े लिखे तबके में शुमार होने वाले डॉक्टरों ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के बाद ऊपर की तरफ शायद नहीं देखा समय बीत गया शाम के समय किसी व्यक्ति की राष्ट्रीय ध्वज पर नजर पड़ी तो उसने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद मीडिया भी वहां पहुंच गई इसी बीच कार्यालय पर मौजूद कर्मचारियों ने राष्ट्रध्वज को उतारा मामले को लेकर ना तो कोई पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार है और ना ही प्रशासनिक अधिकारी और राष्ट्रध्वज का अपमान करने वाले डॉक्टर भी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है जबकि प्रत्यक्षदर्शी एडवोकेट अनुराग सिंह ने बताया कि उन्होंने ही राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की जानकारी मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दी थी जो कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है और इस मामले में आरोपियों खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए
#Muzaffarnagar #Tiranga #Apman