फर्रुखाबाद की कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र के गांव गाजीपुर में 2 अगस्त को युवक की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। जिसमे मृतक के पिता अनोखेलाल द्वारा मुकदमा पंजिकृत कराया गया था।पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रमोद की हत्या भैस को चुराने वाले बदमासो द्वारा की गई थी।हत्या करने वाले सभी बदमाश पड़ोसी गांव के रहने वाले है।उन्होंने बताया कि बदमास नरेंद्र अपने दो साथियों के साथ गाजीपुर गांव में भैस चोरी करने गया था।लेकिन लोगो को जानकारी होने पर यह तीनों वहां से भाग निकले।उसी समय प्रमोद शौच के लिए खेतो में गया था उसने इन बदमासो को रोकने का प्रयास किया उसी दौरान मृतक और बदमासो में कुश्ती हुई उसके बाद प्रमोद में गोली मार कर हत्या कर दी और उसका मोवाइल लेकर भाग गए थे।इस खुलासे में स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम और सर्विलांस टीम ने अहम भूमिका निभाई है।पुलिस द्वारा नरेन्द्र उर्फ करू पुत्र अखिलेश यादव निवासी गढ़िया गनेशपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।उसके पास से मृतक का मोवाइल 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किए है।वही पकड़े गए आरोपी के दो साथी दिनेश उर्फ करू पुत्र रामसिंह निवासी गढ़िया गनेशपुर,रामकिशोर पुत्र जगनन्नाथ निवासी गढ़िया गनेशपुर कोतवाली मोहम्दाबाद फरार चल रहे है।उनकी गिरफ्तारी करने के लिए तलाश की जा रही है।पकड़े गए आरोपी के ऊपर विभिन्न धाराओं में 7 मुकदमे दर्ज है।वही दिनेश के ऊपर 10 मुकदमे दर्ज है।
#Farrukhabad #Chori #Khulasa