¡Sorpréndeme!

बाँदा शहर में हल्की बारिश से घरों में हुआ जलभराव

2020-08-16 11 Dailymotion

बांदा- नगर पालिका परिषद बांदा में बरसात के बाद लोगों के घरों में घुसा अब बरसात का गंदा पानी नगर पालिका की बरसात को लेकर तैयारियों की खुली पोल नगर पालिका ने सिर्फ कागजों में की थी। बरसात को लेकर तैयारी नाली और नालों की नहीं हुई सफाई पानी निकासी की पालिका द्वारा नहीं की गई कोई व्यवस्था जिसके कारण लोगों के घरों में घुस गया बरसात का गंदा पानी लोग रात भर रहे पानी निकालने को लेकर बेहाल हैं।