¡Sorpréndeme!

केंद्रीय मंत्री का चल रहा था वर्चुअल कार्यक्रम, सीएमओ को आ गई नींद

2020-08-16 2 Dailymotion

अमेठी. केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी अमेठी में 151 उत्कर्ष आंगनबाड़ी केंद्रों के लोकार्पण के साथ सखी ऐप का शुभारंभ किया। गौरीगंज स्थित डीएम कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्चुअल कार्यक्रम में अमेठी सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव सोते हुए नजर आए। बता दें कि इस कार्यक्रम में अमेठी के डीएम अरुण कुमार ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को 151 आंगनबाड़ी केंद्रों में कराए गए कार्यों तथा सखी ऐप के बारे में विस्तार से अवगत कराया। डीएम ने दोनों कार्यक्रमों में कराए गए कार्यों से संबंधित वीडियो क्लिप भी उन्हें दिखाई। जब डीएम वीडियो क्लिप स्मृति ईरानी को दिखा रहे थे तब अमेठी सीएमओ नींद की आगोश में थे। इस दौरान वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से लोकार्पण के बाद स्मृति ने दो हजार से अधिक लोगों से संवाद किया, उन्होंने लोगों का हालचाल जाना। कहा कि आने वाले एक वर्ष में पांच सौ और केंद्रों को उत्कर्ष केंद्र के रूप में विकसित किया जाय। उन्होंने कहा 'मैं चाहती हूं कि मेरी अमेठी के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलें।'