BJP की तरफ से लगातार बेंगलुरु दंगों को सोची समझी साजिश बताया जा रहा है बीजेपी का कहना है कि बेंगलुरु दंगों पर कहा कि ये अचानक हुई घटना नहीं है. ये साजिश के तहत कराई गई है. पुलिस थाने और विधायकों के घर जलाना SDPI और कांग्रेस का यह तौर तरीका है. बीजेपी बहुत जल्दी SDPI पर बैन लगा सकती है.
#BengaluruRiots #DeshKiBahas