नई दिल्ली। दुबई के क्राउन प्रिंस और दुबई एक्जक्यूटिव काउंसिल के चेयरमैन शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशीद अल मकतौम ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने एक चिड़िया के लिए लाखों रुपए कीमत की अपनी मर्सिडीज-एएमजी जी63 एसयूवी को छोड़ दिया है। दरअसल, उनकी लग्जरी मर्सिडीज कार के बोनट पर एक कबूतर ने घोंसला बना लिया। ऐसे में कार यूज होती तो घोंसला हटाना पड़ता। तो प्रिंस ने कार ही यूं ही खड़ा रहने दिया। उनके इस काम ने इंटरनेट पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया है।