¡Sorpréndeme!

280 बीघा में बना नारण सरोवर, बारिश से पानी भरने पर उद्योगपति ने ऐसे उड़कर उतारी आरती- VIDEO

2020-08-13 1 Dailymotion

सूरत। गुजरात में सूरत के उद्योगपति व लाठी के दुधाला गांव निवासी सवजी धोलकिया ने पिछले साल एक तालाब का निर्माण करवाया था। जिसको नारण सरोवर नाम दिया गया था। हाल ही में हुई बारिश के कारण नारण सरोवर पानी से लबालब हो गया है। अब सवजी धोलकिया ने इस तालाब पर पहुंचकर जेटपैक की मदद से उड़ान भरी। तालाब की उन्होंने इसी तरह आरती उतारी।